नई दिल्ली- 29 मार्च। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर का मौसम बुधवार को एक दम से बदल गया। शाम के समय दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बादलों के गरज के साथ हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अऩुसार पश्चिमी विछोभ के चलते अगले तीन दिन दिल्ली एनसीआर में बारिश और ओले पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को दिल्ली में तापमान 33.6 डिग्री तक रिक़ॉर्ड किया गया। तापमान में बढ़ोतरी के चलते नमी प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई, जिसके कारण बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विछोभ के कारण अगले तीन दिन तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। 31 मार्च को तेज बारिश औऱ ओले पड़ने के भी आसार हैं।
