दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ छेड़छाड़, कार से 15 मीटर तक घसीटा

नई दिल्ली- 19 जनवरी। दिल्ली में एक बार फिर महिला के साथ अभद्र व्यवहार की डरावनी घटना सामने आई है। इस बार हादसे का शिकार स्वयं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल बन गईं। घटना बुधवार देर रात एम्स के पास की है। आरोपित स्वाति के साथ छेड़खानी कर रहा था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर बताया कि घटना उस वक्त हुई, जब देर रात महिलाओं की सुरक्षा की जांच कर रही थी। उन्होंने लिखा है-, ‘कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात की जांच-परख कर रही थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की। जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई, यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।’

दक्षिणी दिल्ली जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि गुरुवार तड़के 3:11 बजे एक पीसीआर कॉल के माध्यम से दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि एम्स बस स्टॉप के पीछे एक बलेनो कार ने एक लेडी की तरफ गलत इशारे किये और उसको अपनी कार से घसीटा। महिला बच गई। तुरंत जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस की गरुडा वैन मौके पर पहुंची और पीड़िता से बात की।

पुलिस अधिकारी के अनुसार पीड़िता ने बताया कि बलेनो कार चला रहा व्यक्ति नशे में था। मेरे पास रुका और बुरी नीयत से देखा। कार में बैठने को कहा। जब उसने कार में बैठने से मना कर दिया तो उसने सर्विस लेन से यूटर्न लेकर सर्विस लैंड में आया और जबरदस्ती करने की कोशिश की। इसी दौरान महिला का हाथ उसकी खिड़की में फंस गया और 10 से 15 मीटर तक बढ़ती चली गई।

कोटला मुबारकपुर थाना और हौज खास थाने की पुलिस ने घेराबंदी की और गश्ती दल ने बलेनो कार चालक को तड़के 3:34 बजे पकड़ लिया। फिलहाल आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार कार चालक हरीश चंद्र (47) लेफ्टिनेंट दुर्जन सिंह का बेटा है। आरोपित और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!