मधुबनी- 06 फरवरी। जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक एसआई वाहन जांच के दौरान थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। जिस वीडियो में सुना भी जा सकता है। परंतू लक्ष्य तक न्यूज इसकी पूष्टी नही करता है। वायरल वीडियो में उक्त पुलिस कर्मी बाइक का चाबी मांग रहा था। बाइक चालक द्वारा चाबी नहीं देने पर पुलिसकर्मी ने उसे थप्पड़ मार दिया। यह वायरल वीडियो मधुबनी जिला के हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन का है। पुलिसकर्मी की पहचान हरलाखी थाना में कार्यरत एसआई ध्यानी पासवान के रूप में हुई है। पुलिस की ऐसी छवि अच्छे पुलिस कर्मियों को भी बदनाम करती है। इससे लोगों में पुलिस के प्रति भय जागृत होता है।
