मधुबनी- 09 मार्च। दरभंगा से जयनगर के बीच चलने वाली 05533 जानकी पैसेंजर ट्रेन के एक डिब्बे में एक 45 वर्षीय अज्ञात महिला का सर बरामद किया गया है। रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार की रात दरभंगा से जयनगर को आने वाली जानकी पैसेंजर ट्रेन जयनगर आने के बाद सफाई हेतु वाशिंग पीट ले जाया गया। सफाई के क्रम में सफाईकर्मियों ने एक डिब्बे के चकके में एक महिला का कटा हुआ सर देख इसकी सूचना तत्काल रेल थाना पुलिस को दी। रेल थानाध्यक्ष ने दल-बल के साथ स्थल पर पहुंच कर कटा हुआ सर को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। पुलिस को अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकीं है।