जन वितरण विक्रेता गए राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल,चरमराई वितरण व्यवस्था

मधुबनी- 02 जनवरी।ऑल इण्डिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव विशंभर वासु एवं बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह के आहवाहन पर 01 जनवरी से मांग पुरा होने तक जिला भर के जन वितरण विक्रेताओं ने राष्ट्रव्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। हड़ताल को कामयाब बनाने के लिए संघ के जिला जिला अध्यक्ष प्रभुनाथ नाथ सिंह के अध्यक्षता जन विक्रेताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बताया गया कि देशभर के 5 लाख 38 हजार सहित बिहार के 55 हजार जन वितरण विक्रेताओ का वर्त्तमान भविष्य की समस्याओ को समाधान कराने के लिय ऑल इण्डिया फेडरेशन के तहत राष्ट्रीय स्तर पर 50 हजार रुपया माहवार आमदनी सुनिश्चित कराने सहित 16 सुत्री माँगों को पुरा कराने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ एवं बिहार राज्य स्तर पर बिहार के 38 जिला के 55 हजार जन वितरण विक्रेताओ को गुजरात सरकार के द्वारा 20 हजार रुपया माहवार मानदेय देने के आदेश के आलोक मे गुजरात सरकार के तर्ज पर 30 हजार रुपया माहवार मानदेय देने व अन्य 8 सुत्री मागों को पुरा कराने के लिए बिहार सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर पर मांग पुरा होने तक जन वितरण बिक्रेता के द्वारा पॉस मसीन बंद कर जनवरी 2024 का राशन वितरण बंद कर 01 जनवरी 2024 से राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गया है। बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह के द्वारा बिहार के 55 हजार जन वितरण विक्रेता से अनुरोध किया गया है कि वर्तमान भविष्य एवं अपने वाल बच्चों को दो जून की रोटी रोजगार को पुरा कराने के लिए सभी विक्रेता अपना चट्टानी एकता का परिचय देते हुए एक सुत्र मे बंद्ध कर पॉस पसीन को बंद करते हुए जनवरी 2024 का राशन वितरण बंद कर 01 जनवरी 2024 से राष्ट्रव्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल में तन मन धन से साथ दें। मौके पर कार्यकारणी अध्यक्ष अशोक कुमार राय,मनोज कुमार,जय नारायण यादव,रामचंद्र ठाकुर,तानुक लाल यादव,जय नारायण यादव,अरुण कुमार ठाकुर,फिरोज आलम,जमील अहमद बब्लु,मनोज कुमार,जयप्रकाश यादव,दीपक कुमार झा,अनिता कुमारी,राजीव राम,गणेश कुमार यादव,ओम प्रकाश साह,रेखा कुमारी,संजीव कुमार गुप्ता,योगेंद्र यादव,राम प्रकाश चैधरी,राजकुमार पांडेय आदि उपस्थित थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!