[the_ad id='16714']

क्रिब्स हॉस्पिटल का एक और नया कीर्तिमान, आयुष्मान योजना के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने डायरेक्टर एम. नेयाजी को पुरस्कार देकर किया सम्मानित, चिकित्सकों व कर्मियों में हर्ष

मधुबनी- 26 जनवरी। 75 वें गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन मधुबनी द्वारा क्रिब्स हॉस्पिटल मधुबनी को भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान योजना) के द्वारा जिला में सर्वाधिक मरीजों का बिल्कुल मुफ्त इलाज के लिए सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटल का पुरस्कार दिया गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित वाटसन उच्च विधालय में हजारों जनता के समक्ष बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री श्रीमती लेसी सिंह एवं जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने क्रिब्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर एम. नेयाजी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। हॉस्पिटल द्वारा बेहतर कार्य के लिए पुरस्कार मिलने पर प्रषंसा व्यक्त करते हुए क्रिब्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर एम. नेयाजी ने बताया कि क्रिब्स हॉस्पिटल पिछले छह वर्षो से एक छत के नीचे सभी प्रकार के इलाज के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने बताया कि हमारे हॉस्पिटल वर्ष 2018 से ही घुटना प्रत्यारोपण,कुल्हा प्रत्यारोपण जैसी बड़ी सर्जरी का आयुष्मान योजना द्वारा बिलकुल मुफ्त में किया जाता हैं। जिससे सैकड़ों परिवार जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर रहते हैं, जिन्हे पटना, दिल्ली जैसे महानगर जाकर लाखों रूपये खर्च होते हैं, वह इलाज हम लोग मधुबनी जैसे नगर में बिलकुल मुफ्त में कर रहे हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम के मुख्य सिविल सर्जन भी क्रिब्स हॉस्पिटल के सभी चिकित्सकों को शुभकामनएं दिए और उन्होंने प्रषंसा व्यक्त किया। तथा कहा कि अब मधुबनी जैसे नगर में भी बड़ी से बड़ी सर्जरी का सफलता पूर्वक इलाज बिलकुल मुफ्त में किया जा रहा हैं। मौके पर क्रिब्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर एम. नेयाजी ने कहा कि हमारे यहां सभी प्रकार का इलाज हो रहा है। जिसमें हड्डी रोग,ह्रदय रोग,सर्जरी विभाग,मेडिसिन विभाग,महिला एवं प्रसूति रोग एवं शिशु रोग विभाग में बिलकुल मुफ्त में इलाज के साथ-साथ मरीजों का खाना एवं घर जाने तक के लिए दवाई भी बिलकुल मुफ्त में दिया जा रहा हैं। श्री नेयाजी ने कहा कि, आयुष्मान भारत योजना में पिछले वर्ष बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने हॉस्पिटल के हड्डी रोग विभाग के सीनियर चिकित्सक अबू अकरम को बिहार के सर्वश्रेष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ के लिए पटना में पुरुस्कृत किया गया था। इस अवसर पर क्रिब्स हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. आमिर हुसैन एवं डॉ. अबू अकरम भी उपस्तिथ थे। श्री नेयाजी ने इस उपलब्धी में अपने हॉस्पिटल के सभी चिकित्सक एवं कर्मियों का सहयोग बताया। तथा हॉस्पिटल के सभी चिकित्सक एवं कर्मियों को धन्यवाद दिया। वहीं हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. आमिर हुसैन ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल में मधुबनी जिला के साथ-साथ बिहार के सदूर जिला जमुई, सहरसा सहित अन्य जिलों से भी मरीज आते हैं। जिनका सफल इलाज करके घर भेजते हैं। मौके पर डॉ. प्रभात झा,डॉ शिवानी,डॉ. अबु अम्मार,डॉ मनीष,डॉ गरीब नवाज,हॉस्पिटल प्रबंधक मो. नौशाद, आयुष्मान मित्र राहुल सिंह,सर्जरी विभाग के मो.शमशेर अन्य लोग उपस्तिथ थे। पुरस्कार के घोषणा से क्रिब्स हॉस्पिटल के सभी चिकित्सकों एवं कर्मियों में हर्ष की लहर दौर गयी। तथा सभी कर्मियों ने हॉस्पिटल पर मिठाई एवं पठाखे फोड़ कर अपनी खुशी का इजहार किया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!