बेंगलुरू/जम्मू-21 मई। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती रविवार को कर्नाटक में कांग्रेस की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाकर केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर की पहचान छीन ली। उन्होंने कहा कि जब तक इसे बहाल नहीं किया जाता तब तक वह चुनाव नहीं लड़ेंगी।
उन्होंने कहा कि वह अनुच्छेद-370 बहाल होने तक विधानसभा चुनाव में नहीं लड़ेंगी जबकि उनकी पार्टी इसमें भाग लेगी। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को खुली जेल बताते हुए कहा कि सभी के पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं।
