पटना- 21 मार्च। AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद असदूद्दीन ओवेसी के बिहार दौरे के बाद उनकी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मिथिलांचल के यूवा कद्दावर नेता और पार्टी के प्रदेश सचिव नजरे आलम ने पार्टी प्रदेश कमिटी नेतृत्व की मनमानी और अन्दरूनी कलह को लेकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसकी घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से किया है। नजरे आलम एक तेजतर्रार नेता हैं और वह विपक्षी पार्टियों के नेताओं का जवाब हर मुद्दे पर बेबाकी के देते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार असदूद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे की प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उन्हें सूचना नहीं दी गई। इसके अलावा श्री आलम द्वारा राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे पर पार्टी की ओर मजबूती के साथ बीत रखने का काम कर रहे थे। जो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल इमान को नागवार गुजर रही थी। इन्ही बातों को लेकर इधर कुछ दिनों से नजरे आलम नाराज चल रहे थे।
नजरे आलम के इस्तीफे से एआईएमआईएम मिथिलांचल सहित बिहार में कमजोर होगी। जबकि अगले वर्ष लोकसभा चुनाव और 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव है। नजरे आलम इस्तीफे से एआईएमआईएम को बिहार में दोनों चुनाव में नुकसान हो सकता है।
