मधुबनी-28 अगस्त। अब किसी भी व्यक्ति का मोबाइल फोन कहीं खो गया हो या चोरी हो गया हो उसे मधुबनी पुलिस बरामद करने में सक्रिय हो चुकी है। तथा सभी जिला वासियों से अपील है कि अगर इस तरह का मामला हो तो तुरंत थाना को मोबाइल खो जाने एवं चोरी हो जाने का मामला दर्ज जरूर करावें। उक्त बातें पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने नगर थाना परिसर में प्रेस वार्ता में दी। मालुम हो कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले के अलग-अलग थाना के द्वारा 75 मोबाइल जो चोरी,लूट एवं खो गया था। जिसे मधुबनी पुलिस ने ट्रैक कर बरामद किया है। जिसकी कीमत 17 लाख रूपया बताया गया। एसपी सुशील कुमार ने नगर थाना परिसर में कैंप लगाकर मोबाइल फोन आवेदन कर्ताओं को दिया गया। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि जिन-जिन व्यक्ति का मोबाइल गुम हो गया था या घर जाने के क्रम में पॉकेट से गिर गया था उसे व्यक्ति के द्वारा थाने में सनहा एवं एफआईआर दर्ज करवाया गया था, जो जिला के हर थाना में दर्ज था। जिसे जिले के हर थाना पुलिस गंभीरता लेकर आवेदन पर कार्य किया है। तथा मोबाइल फोन बरामद किया है, जो सराहनीय है।
एसपी ने कहा कि उक्त कार्रवाई 2021 में थाना को आवेदन दिया गया था, उसे पर की गई है। तथा आगे भी मधुबनी जिले एवं बिहार में किया जा रहा है। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि जिन व्यक्ति का मोबाइल खो गया हो या फिर चोरी हो गया है, उन सभी से आग्रह किया है कि आप सभी थाना को आवेदन दें, ताकि उस पर कार्रवाई कर खोया हुआ मोबाइल फोन को ट्रैक कर बरामद किया जा सके। जिने लोगों का मोर्बाइल पुलिस ने बरामद किया है, उन लोगों ने एसपी सुशील कुमार को धन्यवाद देते कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि खोया हुआ मोबाइल फोन पुलिस के द्वारा बरामद किया जा रहा है, जो गर्व की बात है। उन लोगों ने कहा कि मुझे उम्मीद ही नहीं था कि मेरा खोया हुआ मोबाइल फोन मिलेगा। थाने के द्वारा मुझे 4 से 5 बार कॉल आया कि आपका मोबाइल फोन मिल गया है, तो मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि खोया हुआ मोबाइल मुझे मिल गया है? उन लोगों ने बताया कि कुछ समय के लिए ऐसा लग रहा था कि पुलिस के द्वारा इन छोटे छोटे मामलों पर काम नहीं करेगी। परंतू अब यकीन होने लगा है कि पुलिस हर मामले में काम करती है। ऑपरेशन मुस्कान में सदर एसडीपीओ राजीव कुमार,नगर थानाध्यक्ष राजा,खजौली थानाध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान,मेघा कुमारी,चंद्रकेतु,हरिओम शरण, विकास सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
