जयपुर- 14 मई। राजधानी जयपुर में रविवार शाम अचानक आंधी का दौर शुरू हो गया। जयपुर समेत आस-पास के कई हिस्सों में आंधी चली। इस दौरान जयपुर ग्रामीण जिले के दूदू थाना इलाके में तेज हवा के कारण मकान की दीवार गिर गई। इस हादसे में छह वर्षीय की बच्ची की मौत हो गई और वहीं परिवार के तीन लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार हादसा रविवार देर शाम थाना इलाके में स्थित नंदपुरा गांव में हुआ। जहां दीवार गिरने से प्रिया गुर्जर (6) पुत्री मेवाराम की मौत हो गई है और मृतका का पिता मेवाराम गुर्जर (35) और अन्य दो घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने दूदू अस्पताल में भर्ती कराया है।
