इंफाल- 15 मई। मणिपुर में लगातार हिंसा के बीच असम राइफल्स ने तनाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राज्य में सामान्य स्थिति लाने के प्रयासों में ज्वालामुखी सेक्टर के असम राइफल्स ने कुकी और मैतेई समुदायों के नागरिक समाज संगठनों (सीएसओ) के साथ विभिन्न सुरक्षा बैठकें की हैं, यह सिलसिला अभी भी चल रहा है।

असम राइफल्स (पूर्व) के महानिरीक्षक मेजर जनरल वीके नांबियार के नेतृत्व में असम राइफल्स ज्वालामुखी सेक्टर के उप महानिरीक्षक ब्रिगेडियर बिक्रम सैनी ने इन बैठकों की अध्यक्षता की, जिसमें दोनों समुदायों के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी। केपीआई में कुकी सीएसओ और लीमाखोंग में मैतेई सीएसओ के साथ बैठक के दौरान कई अहम एजेंडों पर चर्चा की गई।
दोनों समुदायों के सीएसओ ने बैठक के आयोजन के प्रयासों की सराहना की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। समस्याओं का विधिवत समाधान किया गया और उन्हें आश्वासन दिया गया कि असम राइफल्स राज्य में सामान्य स्थिति लाने के लिए अपना निष्पक्ष समर्थन देना जारी रखेगी।
