नई दिल्ली- 10 सितंबर। जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन रविवार को वियतनाम के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट में उन्हें छोड़ने के लिए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर मौजूद थे।
वियतनाम रवाना होने से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक्स पर कहा कि ऐसे समय में जब वैश्विक अर्थव्यवस्था जलवायु संकट, नाजुकता और संघर्ष के ओवरलैपिंग झटकों से पीड़ित है, इस साल के शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया कि जी-20 अभी भी हमारे सबसे गंभीर मुद्दों का समाधान निकाल सकता है।