वाशिंगटन- 01 सितंबर। अमेरिका में भारतीय व एशियाई लोगों की आभूषण की दुकानों को लूटने वाला गिरोह पकड़ा गया है। पुलिस ने इस गिरोह के 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य हथियारों से लैस होकर दुकानों में घुसते थे और वहां मौजूद लोगों के साथ हिंसा करके सामान लूट लेते थे।
अमेरिका की संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसी ने गिरफ्तार 16 लोगों को वाशिंगटन संघीय अदालत में पेश कर जानकारी दी कि इस वर्ष 7 जनवरी से 27 जनवरी के बीच आरोपितों ने कोलंबिया जिले में न्यू जर्सी, पेंसिल्वेनिया, वर्जीनिया और फ्लोरिडा में भारतीय मूल के अमेरिकियों सहित एशियाई अमेरिकियों के स्वामित्व वाले आभूषण स्टोरों को निशाना बनाकर डकैती की साजिश रची। गिरोह ने नौ दक्षिण एशियाई लोगों के स्वामित्व वाले आभूषण दुकानों को निशाना बनाया, उनमें से चार दुकानें भारतीय मूल के लोगों की हैं। दस्तावेजों में कहा गया है कि लुटेरों ने दक्षिण एशियाई ज्वेलर्स की पहचान की और उन पर हमला किया। गिरोह ने डकैतियों को अंजाम देने के लिए कार लूटी और वाहन चुराए।
पुलिस के मुताबिक यह गिरोह काले कपड़े, मुखौटे और दस्ताने पहनकर, बंदूक से लैस होकर डकैती करता था और भागने के लिए चोरी के वाहनों का इस्तेमाल करता था। प्रभारी सहायक निदेशक डेविड सुंदरबर्ग ने कहा कि आरोपितों ने एक शहर में छोटे व्यवसायों को निशाना बनाया और मेहनतकश परिवारों से हजारों डॉलर मूल्य के आभूषण चुराए। जिन नौ आभूषण दुकानों में लूटपाट की गई उनमें उत्तर-पूर्व में न्यू जर्सी के जर्सी सिटी के न्यूयॉर्क उपनगर से लेकर पेंसिल्वेनिया और वर्जीनिया से होते हुए दक्षिण-पूर्व में फ्लोरिडा तक में स्थित हैं। आरोपितों के पास से बंदूकें और एक आवास की तिजोरी से लगभग तीन लाख अमेरिकी डॉलर जब्त किए गए हैं।
