मधुबनी- 11 मार्च। शनिवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के मधुबनी जिला अध्यक्ष संजीव कुमार कामत के नेतृत्व में सैकड़ों प्रारंभिक शिक्षकों ने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करते हुए समाहरणालय के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। मौके पर जिला अध्यक्ष संजीव कुमार कामत ने कहा कि राज्य सरकार अप्रशिक्षित शिक्षकों एवं एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों के साथ नाइंसाफी की जा रही है। उन्होंने एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन कटौती पर रोक लगाने के साथ-साथ अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवा से हटाने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग किया। मांगे पूरी नहीं होने पर 15 मार्च को पटना में बिहार विधानसभा सभा के बजट सत्र का घेराव करेंगे। प्रधान सचिव अवधेश कुमार झा ने कहा कि डीईओ के निलंबन के कारण जिले के शिक्षकों के वेतन भुगतान एवं विभागीय कार्य प्रभावित हो रही है। उन्होंने अविलंब पूर्णकालिक डीईओ एवं डीपीओ को पदस्थापित करने की मांग किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष लीलाधर पासवान एवं प्रवक्ता राकेश कुमार चोधरी, जिला सचिव बबीता चोरसिया, प्रेमचंद प्रसाद, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, ललन ठाकुर, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव, प्रभाष चोधरी,सुनील कुमार पासवान,प्रभात रंजन सिंह गुड्डू, हृदेश कुमार, डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह,सुकृत सिंह,संजय राम जितेंद्र किशोर, अमरेश कुमार यादव, धीरेंद्र कुमार,कपिल देव यादव,कामोद साफी विपीन राम,शमीम अहमद,दुर्गेश झा, रणधीर कुमार सिंह,चंद्रकला देवी,मो. असरफ अली,शांति कुमारी, सुषमा कुमारी,शारदा कुमारी, रेखा देवी,कुदेशिया नरगिस,गुलाब कुमारी मनोहर यादव,सीताराम, विक्की कुमार,राजीव रंजन,राज कुमार मंडल,मनोज कुमार यादव,शत्रुघन राम, कृष्ण कुमार सिंह, संजय कुमार, बालकृष्ण यादव, बिलाल अहमद,अबू मोहम्मद, अश्वनी कुमार, अनिल पासवान, उमेश कुमार, सुशील कुमार, संतोष राम, अमरेंद्र कुमार दास, नीलम भारती, शहनाज बेगम, गुंजन कुमारी ने भी संबोधित किया।