[the_ad id='16714']

STF और ओपी पुलिस की करवाई में भारी मात्रा में हथियार के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

सहरसा- 13 नवंबर। जिले के बनमा ईटहरी ओपी पुलिस और एसटीएफ जवानों की संयुक्त कार्यवाई में दो तस्कर को भारी मात्रा में हथियार के साथ रविवार को बनमा मोड़ से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर से ओपी पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगी है। जिस पर पुलिस काम कर रही है।

डीएसपी इम्तियाज अहमद ने बताया की अंतरजिला हथियार तस्कर गिरोह के दो तस्कर को हथियार तस्करी की गुप्त सूचना पर बनमा ईटहरी ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार भगत के नेतृत्व में पुलिस जवान व पटना से पहुंची एसटीएफ जवानो की संयुक्त टीम गठित कर छापेमारी की गई। जिस दौरान दो बाइक पर सवार दो हथियार तस्कर हथियार लेकर ओपी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पहुंचाने जा रहा था। जिसे बनमा मोड़ के पास पुलिस ने धर दबोचा। हथियार तस्कर के पास से 7.65 एमएम बोर का पांच पिस्टल, 10 मैगजीन, दो मोबाइल सहित दो एस्पेल्डर बाईक जब्त किया है।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान खगड़िया जिला के चौथम थाना क्षेत्र के गुलेरिया गाँव निवासी अमिकाउद्दीन के पुत्र मो.इब्राहिम एवं ठूठठी गांव निवासी मो. शाहसद के पुत्र मो. मिराज आलम के रूप में हुई है। तस्कर गिरोह के इन दोनों सदस्यों ने बनमा ईटहरी पुलिस के सामने कई अहम सुराग का खुलासा किया है। जिसे गुप्त रखा गया है जिस पर ओपी पुलिस काम कर रही है। हथियार तस्कर ओपी क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर लंबे समय से हथियार का सप्लाई करता था।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!