मधुबनी- 02 अक्टुबर। लदनियां थाना पुलिस ने बुधवार को विशेष अभियान चला कर शराब लदे वाहन के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एसआई गजेन्द्र गुप्ता ने दिन के करीब एक बजे छपकी से महथा जाने वाली सड़क पर दो चार चकिया वाहन पकड़ा। एक चार चकिया वाहन पर लाइनर जा रहा था। दूसरे चार चकिया वाहन पर शराब लदा था । एसआई गजेन्द्र गुप्ता पुलिस बल के सहयोग से दोनों चार चकिया जब्त किया। लाइनर ने पुलिस गाड़ी देखते हुए वाहन छोड़कर भाग खड़ा हुआ। जबकि दूसरी वाहन पर शराब लदा था। दोनों वाहन के साथ चालक को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक की पहचान थाना क्षेत्र के महुलिया गांव निवासी मनीष कुमार व दूसरा गोविंदपुर निवासी हिरा कुमार यादव बताया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त वाहन से 450 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है।
