मधुबनी-21 मई। नगर निगम चुनाव के नामांकन पत्र में त्रूटि रहने के कारण मेयर एवं डिप्टी मेयर पद के दो-दो उम्मीदवार और वार्ड पार्षद के 25 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया। जिसमें मेयर पद के उम्मीदवार बालेश्वर यादव उर्फ बाला यादव और गीता देवी शामिल है। जबकि डिप्टी मेयर के उम्मीदवार अताउल रहमान अंसारी और नागेंद्र रावत के नामांकन पत्र को रद्द किया गया है। वहीं वार्ड पार्षद के उम्मीदवारों में वार्ड संख्या-01 में कुलदीप पासवान,वार्ड संख्या-04 में दुर्गा देवी,वार्ड 06 में विजय कुमार राय,वार्ड 07 में अल्पना देवी,वार्ड 09 में शीला देवी,वार्ड 10 में पुनीता देवी,वार्ड 12 में सरस्वती देवी,वार्ड 16 में प्रवीण कुमार झा एवं अफजल हुसैन,वार्ड में 17 फुल देवी,वार्ड 18 गीता देवी एवं रेणु देवी,वार्ड 21 में कविता देवी,वार्ड 23 में आरती झा,वार्ड 26 में श्रवण नायक एवं अभिमन्यु कुमार,वार्ड 29 में बिंदु देवी,वार्ड 31 में फरजाना खातून,वार्ड 33 में नरगिस खातुन,वार्ड 34 में जमाल,वार्ड 37 में मो. शब्बीर,अख्तरी खातून एवं औमेजा प्रवीण,वार्ड 38 में बीनो महतो,वार्ड 40 में इंदिरा देवी शामिल है। उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द होने के बाद मेयर पद के लिए 29, डिप्टी मेयर पद के लिए 16 एवं वार्ड पार्षद के लिए कुल-285 उम्मीदवार रह गए हैं। अब 23 मई तक नाम वापसी का समय निर्धारित है। नाम वापसी के बाद ही उम्मीदवारों का सही आकड़ा सामने आयेगा कि कितने उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
