मधुबनी- 14 नवंबर। शहर के निधि चोक गंगा सागर के पास डिवाइडर पर यात्री बस चढ़ गयी। लेकिन बस पर सवार सभी यात्री सूरक्षित बच गए। बस पटना से जयनगर जा रही थी। यह घटना रात के करीब 1ः30 बजे हुई। बताया जा रहा है कि सड़क की चोड़ाई कम रहने के कारण उक्त सड़क पर इस तरह की घटना आए दिन हो रही है। बस चालक ने बताया कि कुहासा के कारण डिवाइडर नहीं दिखायी दिया। जिस कारण यह घटना हुई। पिछले महिने एक एक ट्रक भी उक्त डिवाइडर टकराई थी। आने जाने वाले अन्य वाहन के ड्राइवर से बात करने पर उन्होंने बताया कि सड़क की चोड़ाई कम रहने के कारण गाड़ी डिवाइडर से टकरा जा रही है। अगर समय रहते इस पर ध्यान नही दिया गया, तो कभी ना कभी बड़ा हादसा होने की संभावना है।
