मधुबनी- 05 नवंबर। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में अनुमंडलीय अपराध गोष्टि को लेकर रविवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्षकों को निर्दष देते हुए सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने कि दीपावली,काली पूजा एवं छठ पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि छठ पूजा मनाये जाने वाले छोटे बड़े छठ घाटों का स्वयं निरीक्षण करेंगे। तथा सुरक्षा व्यवस्था लागू घाटों के आस पास बहाल किया जायेगा। उपद्रवी तत्व पर नजर रखने को ले पुलिस अधिकारियों को सादे लिबास में भी प्रतिनियुक्त किया जाएगा। वहीं हत्या एवं लूट मद्देनजर रात्री गश्ती रोको टोको के अभियान जारी रखें। उन्होने कहा कि शराब माफियाओं पर भी सख्त नजर रखें। एसडीपीओ ने कहा कि जितने हत्या, लूट,बलात्कार, पोक्सो एक्ट के अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाएं। भूमि विवाद के संबंध में आवेदन प्राप्त होने पर त्वरित निरोधात्मक कार्रवाई करने जरूर करें। अनु जाति-जन जाति से संबंधित लंबित कांडों में थानाध्यक्षों को स्वयं रूची लेकर कांड का निष्पादन 60 दिनो के अंदर करने का निर्देश दिया। गुंडा परेड मासिक रूप से निश्चित रूप से चोकीदार परेड कराने का निर्देश दिया गया। एसडीओपी ने कहा कि अगर कोई भी पुलिस पदाधिकारी दिए गए निर्देशों का अनुपालन नहीं करते हैं, तो वैसे पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कांडों का निष्पादन करने हेतु सभी थानाध्यक्षों को एंव अंचल पुलिस निरीक्षक को निर्देशित किया गया। मौके पुलिस निरीक्षक सह रहिका थानाध्यक्ष राजकिषोर सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजुद थे।
