मधुबनी- 15 मई। नगर निगम के डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार अमानुल्लह खान से सोमवार को अपना नामांकन दाखित किया। नामांकन दाखिल करने के बाद अपने समर्थकों के उत्साह को देखने के बाद गदगद अमानुलाह खान ने कहा कि मैंने जनता के हर दुख एवं सूख में हर समय तैयार रहता हुं, उसी का परिणाम है कि आज जनता में मेरे प्रति उत्साह है। उन्होने कहा कि जनता के मिले समर्थन के बतौदत चूनाव जीतेंगे। उन्होने कहा कि मैंने किसी तरह का प्रतिनिधि नही रहने के बावजूद भी जनता के हर कामों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता रहा हुं। मधुबनी नगर निगम की जनता अपने समर्थन के साथ कामयाब बनाती है, तो मैं जनता की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहुंगा।
