[the_ad id='16714']

Indian Film “मंथन” का कान्स फिल्म फेस्टिवल में होगा रेड-कार्पेट वर्ल्ड प्रीमियर शो

जयपुर- 17 मई। फ्रांस में 14 से 25 मई तक आयोजित हो रहे सुविख्यात 77 वें वार्षिक कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए इस वर्ष क्लासिक सेक्शन में चयनित जाने माने निर्माता निर्देशक श्याम बेनेगल द्वारा निर्मित लोकप्रिय फिल्म “मंथन” (1976) का शुक्रवार 17 मई को कान्स में रेड-कार्पेट वर्ल्ड प्रीमियर शो होगा। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक और दक्षिणी राजस्थान के डूंगरपुर राजघराने से संबद्ध शिवेन्द्र सिंह डूंगरपुर के नेतृत्व में 48 वर्ष पुरानी इस फिल्म मंथन के पुनरुद्धार का कार्य किया गया है।

शिवेन्द्र सिंह डूंगरपुर ने बताया कि 17 मई को फ्रांस के 77 वें वार्षिक कान्स फिल्म फेस्टिवल में दोपहर तीन बजे (भारतीय समय अनुसार देर रात) होने वाले इस रेड-कार्पेट वर्ल्ड प्रीमियर शो में उनके साथ ही भारत सरकार के सूचना मंत्रालय के सचिव संजय जाजू, फिल्म के मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, सिने तारिका दिवंगत स्मिता पाटिल के पुत्र प्रतीक बब्बर, डॉ. अनिता पाटिल देशमुख एवं मान्या पाटिल सेठ, भारत में श्वेत क्रांति के जनक दिवंगत डॉ. वर्गीस कुरियन की बेटी निर्मला कुरियन, गुजरात सहकारी दुग्ध मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ.जयेन मेहता भी रेड-कार्पेट वर्ल्ड प्रीमियर शो में भाग लेंगे। फिल्म के निर्माता श्याम बेनेगल स्वास्थ्य कारणों से समारोह में शामिल नहीं हो पा रहे है।

उन्होंने बताया कि इस बार फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा गुजरात के पांच लाख दुग्ध उत्पादकों द्वारा एकत्रित चंदा राशि से बनाई गई श्याम बेनेगल की फिल्म “मंथन” (1976) फिल्म का चार के रिस्टोरेशन और पुनरुद्धार कर इसे उच्च गुणवत्ता की स्क्रीनिंग योग्य बनाया गया है। इस चर्चित फिल्म के निर्माण के लिए प्रत्येक दुग्ध उत्पादक किसान ने दो-दो रुपये का योगदान दिया था। इसके साथ ही कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन अपनी पुनरुद्धारित फिल्मों के प्रदर्शन की हैट्रिक भी लगाने जा रहा है । इससे पहले फाउंडेशन द्वारा पुनरुद्धार की गई दो फिल्मों को 2022 में अरविंदम प्रोडक्शन की मलयालम फिल्म ‘थम्प’ और 2023 में मणिपुरी फिल्म निर्माता अरिबम स्याम की क्लासिक फिल्म ‘इशानौ’ को भी लगातार दो वर्षों कांस महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिल चुका है। अब यह तीसरा मौका होगा जब मंथन फिल्म को भी कांस के रेड कारपेट विश्व प्रीमियम शो में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

भारतीय सिनेमा जगत के विख्यात महानायक अमिताभ बच्चन, निर्माता निर्देशक श्याम बेनेगल और सिनेमैटोग्राफर गोविंद निहलानी और फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह आदि ने उनकी पुनरुद्धारित फिल्म मंथन को कांस अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल किए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि यह फिल्म उनके दिल के बहुत नजदीक स्थान रखती है। उन्होंने शिवेन्द्र सिंह डूंगरपुर और उनकी टीम का उनके कड़े परिश्रम से फिल्म रिस्टोरेशन का काम करने के लिए आभार व्यक्त किया है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!