पटना- 08 अक्टूबर। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि भाजपा जिस राज्य और जब भी कमजोर हो जाती है तो जांच एजेंसियों को आगे कर देती है। तेजस्वी आज पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए,इससे पूर्व उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात किया।
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा को पता है कि वह बिहार में महागठबंधन से यहां नहीं जीत सकती, यही वजह है कि कभी सीबीआई तो कभी ईडी को वह आगे कर देती है। अभी तो सीबीआई आई है आने वाले समय में ईडी आयेगी आपलोग भी देख लिजिएगा।
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे के इस्तीफे के बाद जगदानंद सिंह के इस्तीफे की अटकलों पर उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह जी न पार्टी से नाराज है और न ही किसी नेता है यदि ऐसा होता तो वह मुझे जरूर बताते।सवाल किये जाने पर उन्होंने कहा कि राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जगदानंद सिंह शामिल होंगे या नहीं ये उनका फैसला होगा।
