मलाइका अरोड़ा खूबसूरती, फिटनेस और लुक्स के मामले में युवा अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती हैं। मलाइका भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए हमेशा अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ उनका रिश्ता हो या उनके कपड़े, वह अक्सर अलग-अलग कारणों से ट्रोल होती रहती हैं। मलाइका को अपने चलने के तरीके के लिए भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।
मलाइका के चलने के अंदाज की वजह से कई रील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। कई ने मलाइका के वॉक को कॉपी भी किया। अब इसमें और जोड़ दें तो राखी सावंत ने मलाइका को फॉलो किया है और उन्हें कॉपी किया है। राखी जैसे ही जिम से बाहर आईं, उन्हें पैपराजी फोटोग्राफर्स ने उन्हें घेर लिया। इस बार राखी ने किया मलाइका अरोड़ा की कॉपी तो सब हंसने लगे।
वायरल वीडियो में राखी भी उसी अंदाज में वॉक करती नजर आ रही हैं, जैसे मलाइका जिम से निकलती हैं। इस वीडियो को पापाराजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में राखी बताती नजर आ रही हैं कि वह मलाइका से कितना प्यार करती हैं। साथ ही उन्होंने मलाइका को भी बखूबी कॉपी किया है।
इस वीडियो में राखी कहती है, ”मलाइका को हर कोई प्यार करता है। मैं भी मलाइका से प्यार करती हूं। अब से मैं भी ऐसे ही चलूंगी।” राखी पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनके पति आदिल खान दुर्रानी और उनके बीच का विवाद सुर्खियों में था। अब राखी इन सबसे बाहर हैं। वह अब नए जोश के साथ काम करने लगी हैं।
