[the_ad id='16714']

MADHUBANI:- मदरसा मोहम्मदिया में कार्यक्रम का आयोजन, मौके पर बोले सांसद डा. फैयाज, कहा- शिक्षा के बिना जिन्दगी अधुरी, इस लिए बच्चों को बनाऐं शिक्षित

मधुबनी- 15 नवंबर। बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के मदरसा मोहमदिया औंसी बभनगामा बिचला टोल के नए प्रबंध कमिटी का गठन मदरसा बोर्ड के द्वारा कर दिए जाने पर नव गठित कमिटी का कार्यक्रम बुधवार को मदरसा मोहमदिया के भवन में कमिटी के अध्यक्ष समीम अहमद के अध्यक्षता एवं कमिटी के सचिव मो. असलम के संचालन में आयोजित हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद ने कहा कि बच्चे देश और घर की रौनक होते हैं, इन्हें अच्छी चमक देने के लिए दिलों में शिक्षा की चिराग जलाना जरूरी है, क्योंकि बिना शिक्षा से आप अच्छे समाज का निमर्ण नहीं कर सकते हैं। शिक्षा ऐसी दौलत है, जिसे कोई नहीं छीन सकता है। इस लिए आप लोग अपने बच्चों को षिक्षा जरूर दें। ताकि षिक्षा से आप परिवार के साथ-साथ समाज का विकास होगा। कार्यक्रम को कमिटी के सदस्य मो.अजहर आलम, मो.जहीर हुसैन,पूर्व प्रखंड प्रमुख हाजी अब्दुल सलाम,मो.अहमदुल्लाह,अब्बू जफर,मदरसा के शिक्षक अशरफुल होदा,हाफिज तौकीर,रिजाउद्दीन,मास्टर असरार एवं राजद नेता मो. अब्दुल हई, विष्णुदेव यादव,मास्टर सौहेल,कलम कुरैशी,मास्टर कमरे आलम, मास्टर बरकतुल्ला जयजयराम यादव,अजीतनाथ यादव,जक्की अहमद, सीपीआईएम के मनोज कुमार यादव,पूर्व सरपंच हसीब अख्तर,मो.महताब, विजय वियोगी,अरशद कमर,उमेश यादव,अरुण कुमार यादव,शत्रुध्न सिन्हा आदि ने संबोधित किया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!