मंडी के सराज में बारिश का कहर, कई वाहन मलबे में दबे

मंडी- 25 जून। हिमाचल प्रदेश के अधिकांश भागों में बीते चौबीस घंटाें से मानसून के दस्तक देने से भारी बारिश हो रही है। मंडी जिला में भारी बारिश से करोड़ों का नुकसान हुआ है। इस दौरान सडकों पर ल्हासे गिरने से यातायात भी अवरुद्ध हुआ है। सबके ज्यादा नुकसान सराज घाटी में हुआ है। यहां बगस्याड और तुंगाधार में अनेक वाहन खड्ड में बह गए है और दब गए है।

बाढ़ से कोई जानी नुकसान की सूचना नही है। मंडी में व्यास नदी एवं उसकी सहायद सुकेती खडड का जल स्तर भी बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे न जाने और घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rashifal

error: Content is protected !!