भोजपुरी सिनेमा में यूनिक स्टोरी पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर यश कुमार की मच अवेटेड फिल्म ‘लाखों में एक हमार भैया’ का ट्रेलर आउट हो गया है। यश कुमार, केतकी शर्मा और प्रीति सिंह स्टारर इस फिल्म में बहन-भाई के अनमोल रिश्ते की कहानी और गरीबी मर्म देखने को मिलेगी।
फिल्म के ट्रेलर का क्लाईमेक्स भावुक करने वाला है, जो लोगों को बेहद पसंद भी आ रहा है। यश कुमार इंटेरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म ‘लाखों में एक हमार भैया’ के निर्देशक सुजीत वर्मा हैं। सुजीत वर्मा इससे पहले कई सुपर हिट फिल्मों में निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म के निर्माता यश कुमार इंटेरटेनमेंट और निधि मिश्रा हैं। फिल्म का ट्रेलर यश कुमार इंटेरटेनमेंट के ऑफिसियल यू-ट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।
फिल्म ‘लाखों में एक हमार भैया’ के ट्रेलर में यश कुमार की भूमिका एक गरीब लोकगायक की है। उसकी एक बहन भी है, जो अंधी है। ट्रेलर में यश कुमार अपनी बहन की आंखों की रोशनी वापस लाने के लिए बेहद जद्दोजहद करते हैं, लेकिन इसके आड़े गरीबी आ जाती है। उनकी इस स्थिति का फायदा उठाने की भी कई लोग कोशिश करते हैं, लेकिन वह बहन की आंखों के ऑपरेशन के लिए मेहनत के रास्ते को चुनता है। फिर भी उनके पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि ऑपरेशन हो सके।
इस फिल्म में एक खास बात और नजर आई कि अब तक भोजपुरी में अश्लीलता पर बहस खूब हुई। मगर पहली बार किसी फिल्म में सांकेतिक रूप से ही इसे दिखाया गया है। यश कुमार का किरदार अश्लील गाना गाने के लिए मना करता नजर आता है। ट्रेलर के मुताबिक फिल्म के संवाद और गाने कर्ण प्रिय हैं। सभी कलाकारों की अदाकारी उम्दा मालूम पड़ती है।
