पटना- 29 मार्च। बिहार में 30 मार्च से एक अप्रैल तक भारी बारिश का पूर्वानुमान मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया है। विभाग ने इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी किया है।
विभाग ने कहा है कि 30 मार्च की शाम 5:00 बजे से भारी गर्जना के साथ बारिश शुरू होगी। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में 10 से 50 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। किसानों को सलाह दी गई है कि तैयार फसल की कटाई कर लें और उसे पानी या नमी से बचाएं। खराब मौसम के दौरान पशुधन और खुद भी बाहर निकलने से बचें। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पूरे प्रदेश में भारी बारिश के कारण फसल को भारी नुकसान हुआ है।
