पटना- 27 मार्च। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार रात नौ बजे संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामलखन सिंह यादव की जयंती हर साल 9 मार्च को मनाने समेत कुल सात एजेंडों पर अपनी मुहर लगा दी।
वैशाली में हेरिटेज सेंटर बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है। इसके लिए 73 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। यह सेंटर 300 एकड़ एरिया में फैला होगा। इसके अलावा पटना में हाईकोर्ट के स्टाफ के लिए आवास बनाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई है।
सीएम नीतीश कुमार ने कृषि योजना पर मुहर लगा दी है। सरकार इसे किसानों के हित में लाई गई योजना बता रही है। इस कैबिनेट की मीटिंग में लोग हाल में बढ़े बिजली बिल पर दी जाने वाली रियायत की घोषणा की उम्मीद कर रहे थे लेकिन इस मीटिंग में सरकार की ओर से इस मामले पर घोषणा नहीं की गई।
