[the_ad id='16714']

अमेरिकी बाजार से दबाव के संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार

नई दिल्ली- 20 फरवरी। ग्लोबल मार्केट से आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में दबाव का माहौल बना हुआ है। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान मिला-जुला कारोबार करके बंद हुए। इसी तरह एशियाई बाजारों में भी आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है।

सोमवार को प्रेसिडेंट डे होने की वजह से पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में छुट्टी थी। इसलिए वॉल स्ट्रीट में कोई कारोबार नहीं हुआ। इसके बावजूद क्रूड ऑयल और यूएस बॉन्ड यील्ड में आई तेजी के कारण अमेरिकी बाजार से नेगेटिव संकेत मिल रहे हैं। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज 124.53 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,502.47 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान मिला-जुला कारोबार होता रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,728.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.37 अंक की सांकेतिक तेजी के साथ 7,768.55 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर डीएएक्स इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,092.26 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 5 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 4 सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में बने हुए हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.13 प्रतिशत टूट कर 22,150.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स भी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,421.22 अंक तक गिर गया है। कोस्पी इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल ये सूचकांक 1.22 प्रतिशत गिर कर 2,648.06 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 0.28 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,111.27 अंक के स्तर पर और सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.51 प्रतिशत टूट कर 1,380.39 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

दूसरी ओर, ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.49 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,727.87 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,228.25 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स से 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,338.88 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स से 0.02 प्रतिशत की मामूली मजबूती के साथ 2,911.21 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!