[the_ad id='16714']

MADHUBANI:- हरलाखी का 27 वर्षीय विलोक बना दरोगा,क्षेत्र में हर्ष

मधुबनी-27 जुलाई। हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के बिटुहर गांव निवासी 27 वर्षीय विलोक कुमार ने दरोगा की परीक्षा में पास कर न सिर्फ अपने परिवार का, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दरअसल इससे पहले विलोक वर्ष 2021 में जेनरल कंपीडिशन की तैयारी कर जीआरपी कॉन्स्टेबल है। वे वर्तमान में मुझफ्फरपुर जोन के पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत सगौली स्टेशन में पदस्थापित है। इधर विगत एक सप्ताह पहले जारी दरोगा का रिजल्ट के बाद विलोक गुरुवार को छुट्टी लेकर अपने घर आया। जहां एक तरफ विलोक के परिवार में खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा वहीं दूसरी तरफ विवेक से मिलने गांव वाले की भीड़ इकट्ठा हो गयी। मौके पर विवेक के परिवार वालों ने उसे मिठाई से मुंह मीठा कराया। विलोक वर्ष 2011 में ईश्वर सचिदानंद उच्च विद्यालय बासोपट्टी से मैट्रिक एवं वर्ष 2013 में गिरिज कल्याणेश्वर कॉलेज से इंटर का परीक्षा पास की है। विलोक का बहुत छोटे से ही पुलिस पदाधिकारी बनने का सपना था। उन्होंने बताया कि परिवार का आर्थिक स्थिति बढ़िया नहीं था इसलिए वे सेल्फ स्टडी करके ही यह सफलता हासिल की है। विलोक ने बताया कि यदि दिल में हौसला व कुछ कर दिखाने का जुनून हो तो कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी सफलता हासिल की जा सकती हो। इसके लिए युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ अपने सपनों को जीवित रखना होगा। विवेक का सपना है कि आगे बीपीएससी फिर यूपीएससी की तैयारी कर देश के लोगों का सेवा करना है। विलोक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा जी स्वतंत्रता सेनानी स्व राजेश्वर ठाकुर,पिता राघवेंद्र ठाकुर एवं अपने माता,दादी,बड़े चाचा समेत गुरुजनों को दी है, जिनके प्रेरणा से आज यह मुकाम हासिल की है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!