मधुबनी- 25 अगस्त। सिजौलिया दुर्गा मंदिर समीप एनएच-57 पर पिकअप और ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक की मौत घटना स्थल पर हो गयी। मृतक ऑटो चालक की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के गोडीयारी गांव निवासी महेंद्र यादव के रूप में हुई है। रविवार को सदर अस्पताल मधुबनी में पोस्टमार्टम कराने आए मृतक के बड़े भाई शिवलाल यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा से एनएच-57 के होते हुए पैसेंजर को बैठाकर झंझारपुर अस्पताल जा रहे थे, तभी अचानक सिजौलिया के पास एक अनियंत्रित पिकअप पीछे से ठोकर मार दिया। उन्होने बताया कि पिछे से पिकअप चालक ठोकते हुए फरार हो गया। जबकि उक्त ऑटो में बैठे पैसेंजर भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज हेतु फुलपरास अनुमंडलीय अस्पताल भर्ती कराया गया। परंतू चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया। वहीं फुलपरास थाना में पिकअप चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दूसरी ओर फुलपरास थाना क्षेत्र के बेलमोहन कट एनएच-57 पर अज्ञात बोलेरो की ठोकर से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र भोला पासवान की रूप में हुआ है। मृतक के पुत्र महादेव पासवान ने बताया कि खोपा चोक समीप सुबह में सब्जी खरीदने जा रहे थे, तभी एक अनियंत्रित वाहन ने ठोकर मार दिया। ठोकर लगते ही उनकी मौत हो गयी। इधर स्थानीय पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
