मधुबनी- 06 अगस्त। बिस्फी थाना क्षेत्र के दूल्हा गांव निवासी शिव शंकर झा उम्र 32 वर्ष को शराब पीकर नशे के हालत में पीसीसी सड़क पर अचानक गिरने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि देसी शराब पीने से शिव शंकर झा की मौत हो गई। बिस्फी थानाध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया कि दूल्हा गांव निवासी शिव शंकर झा पिता स्वर्गीय गुलाब झा जिसकी उम्र 32 वर्ष बताया गया है। जानकारी के अनुसार देसी शराब पीने से मौत हुई है, जिसकी जांच की जा रही है। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया है।