मधुबनी- 05 फरवरी। दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। हत्या से पहले आरोपी पति ने उसकी पिटाई का वीडियो बनाकर मायके भेजा। मामला लौकहा थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव का है, जहां मंगलवार को मो. इदरीश ने अपनी पत्नी गुलनाज खातून (21) की दिनभर पिटाई की, जिससे उसकी रात में मौत हो गई।
गुलनाज की शादी 11 महीने पहले फुलपरास थाना क्षेत्र के पकरिया निवासी परिवार ने मो. इदरीश से की थी। शादी में दहेज देने के बावजूद, इदरीश और उसका परिवार लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहा था। इदरीश कुछ समय से शहर में काम कर रहा था और हाल ही में घर लौटा था। उसने दोबारा पत्नी पर मायके से पैसे लाने का दबाव डाला, मना करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मायके वाले बुधवार सुबह बिशनपुर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति मो. इदरीश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके माता-पिता सहित चार अन्य आरोपी फरार हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए फुलपरास के एसडीपीओ सुधीर कुमार घटनास्थल पहुंचे और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। मृतका की मां समीना खातून के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
