मधुबनी- 05 नवंबर। जयनगर थाना क्षेत्र के बरही पंचायत के वार्ड संख्या-08 मुसहरीया टोल में रविवार को खेलने के दौरान तालाब में पाव पिछलने से एक ही परिवार के दो नाबालिक बच्चें की मौत डूबने से हो गई ।घटना की सूचना मिलते ही जयनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष अनुप कुमार ने बताया कि दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पंचायत के सरपंच राम गुलाब दास ने बताया कि पंचायत के मुसहरीया गांव निवासी संदीप सहनी का 2 वर्षीय नाबालिक पुत्र व जीतन सहनी का डेढ़ वर्षीय नाबालिक युवती पुत्र दोनों घर के समीप एक तालाब किनारे खेल रहा था। खेलने के दौरान दोनों बच्चें का पाव तालाब में पिछल गया। जिससे दोनों नाबालिक तालाब के गहरे पानी में जाने से डूब गया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना को लेकर आसपास के लोगों के द्वारा शोर मचाने पर दोनों बच्चों को तालाब से निकाला गया। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
