[the_ad id='16714']

MADHUBANI:- घोघरडीहा में पंस की बैठक हंगामें के बीच 15वीं व षष्ठम कार्ययोजना तैयार

मधुबनी- 21 जुलाई। घोघरडीहा प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रमुख सर्मिला देवी की अध्यक्षता और कार्यपालक पदाधिकारी सम्राट जीत के संचालन में पंचायत समिति की सामान्य बैठक आहूत की गई। जिसमें गत बैठक की कार्यवाही में आंशिक संसोधन के साथ संपुष्टि की गई। गत बैठक की संपुष्टि के क्रम में प्रस्ताव संख्या 6 पर जैसे ही चर्चा शुरू हुई पंसस सुशील कुमार, कौशलेंद्र कुमार यादव एवं बबिता कुमारी ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बिना सदन में चर्चा किए स्थाई उप समिति का गठन करना सदन के मर्यादा का उलंघन है। कहा स्थाई समिति का गठन न तो पिछले बैठक के एजेंडा में शामिल था न ही इसपर चर्चा हुई थी फिर कैसे स्थाई समिति का गठन हो गया। पंसस सुशील कुमार ने प्रमुख से सदन की गरिमा का ख्याल रखते हुए स्थाई समिति गठन के लिए एक विशेष बैठक बुलाने का आग्रह किया। जिसे सर्वसम्मति से सदस्यों ने पारित कर दिया। कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ सम्राट जीत ने कहा कि स्थाई समिति गठन पंचायतीराज विभाग द्वारा जारी अद्यतन विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में किया जाएगा। बैठक में कृषि विभाग, बाल विकास परियोजना, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, आपूर्ति, स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के साथ ही 15वीं वित्त आयोग एवं षष्टम वित्त आयोग से प्राप्त राशि के आलोक में पूरक कार्य योजना बनाई गई। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, थानाध्यक्ष घोघरडीहा, फुलपरास एवं नरहिया ओपी प्रभारी के विरुद्ध सदस्यों ने नाराजगी जाहिर किया। प्रस्तावित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के लिए नौआबखर पंचायत सरकार भवन के निकट खाली सरकारी जमीन का अनापत्ति प्रमाण पत्र देने हेतु अंचल अधिकारी को निर्देशित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। पंसस इंद्र नारायण यादव एवं कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि नौआबखर में सीएससी का निर्माण होने से चार पंचायत के पचास हजार से अधिक आवादी को सरकारी चिकित्सा का लाभ मिलेगा। सुशील कुमार सहित कई सदस्यों ने एमडीएम योजना में शिक्षक एवं शिक्षक पति को भेंडर बनाने का विरोध किया। जिसपर एमडीएम प्रभारी समीम अहमद ने जांचोपरांत कार्रवाई करने की बात कही। चंद्रशेखर यादव ने प्रस्ताव दिया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी तालाब को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त किया जाय। बाल विकास परियोजना के तहत चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों पर भोजन नही बनने की बात पर सभी सदस्यों ने एक मत से इसकी रूटीन जांच करने का प्रस्ताव पारित किया।

बैठक में प्रमुख शर्मिला देवी, बीडीओ सम्राट जीत, पंसस सुशील कामत, कौशलेंद्र कुमार यादव, इन्द्रनारायण यादव, मो इलियास, बबिता कुमारी, चंद्रशेखर यादव, महेंद्र मंडल, संतोष यादव,रानी देवी,मुखिया दीपक कुमार सिंघवैत,बुद्धप्रकाश,मो. उमर खान,राम कुमारी देवी,संतोष साह सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!