मधुबनी- 11 अक्टुबर। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश के बाद एससीएसटी एवं महिला थाना कचहरी रोड स्थित नये भवन में शिफ्ट हो गया। नये भवन में शिफ्ट होने से पहले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति थाना के थानाध्यक्ष कुणाल कुमार एवं महिला थानाध्यक्ष रीना कुमारी ने मंगलवार को पूजा अर्चना की। जिसके बाद दोनों थाना नये भवन में शिफ्ट हो गया।

मौके पर मुख्यालय एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि दोनों थाना में हर सुविधा उपलब्ध करायी गयी। वहीं दुर-दराज से अपनी फरयाद एवं मामला दर्ज कराने के लिए आने वालों को थाने में कोई दिक्कत नही हो, उसका ध्यान रखकर भवन का निर्माण कराया गया है। इस अवसर पर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार,सदर अंचल इंस्पेक्टर धर्मपाल सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी मौजुद थे।
