MADHUBANI:- आरपीएफ जवान की गोली से मारे गए पीड़ित परिवार से मिलने परवत्ता पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. शकील, कहा- देश में नफरत की बीज बोने वाले का प्रतिकार करें

मधुबनी- 05 अगस्त। बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के परवता गांव में शनिवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद मृतक मो. असगर के घर पहुंच कर उनके परिजनों को सांत्वना दिया। डा. शकील अहमद ने कहा कि आज देश में शासक प्रधान के द्वारा जो नफरत का बीज बोया जा रहा है, उसी का परिणाम है कि चलती ट्रेन में एक आरपीएफ के जवान द्वारा चार लोगों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा वातावरण बना रहा, तो पता नहीं इस देश का भविष्य क्या होगा। उन्होंने कहा कि अब लोगों को भी चाहिए कि देश में जो नफरत का बीज बो रहे हैं, उसका प्रतिकार करें। डॉ. अहमद ने कहा कि वे बिहार सरकार से बात करेंगे और पीड़ित परिवार के लिए यथा संभव सहायता करने की बात कहेंगे। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार चोधरी,सुल्तान शम्सी,नसीमा अहमद,पूर्व मुखिया नुरुल हुदा,विमलेश कुमार चोधरी,गजनफर जलाल,मो. रेहान,मुखिया इनायतुल्लाह खान,रामविनय चोधरी,मो.कलीम,मो. इमरान,वशिष्ठ नारायण झा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!