[the_ad id='16714']

BIHAR:- सड़क दुर्घटना में 2 बाराती की मौत, आधा दर्जन से अधिक ज्ख्मी

नवादा- 28 अप्रैल।  नवादा जिले के कौआकोल-मधुरापुर मुख्य पथ पर वंशाटांड़ के पास गुरुवार की देर रात्रि लगभग 12 बजे एक स्कॉर्पियो के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार दो युवक की मौत हो गई। जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए।सभी घायलों का ईलाज पावापुरी के विम्स अस्पताल में किया जा रहा है। जहां एक घायल की स्थिति अभी भी चिंताजनक बताई जा रही है। मृतक एवं सभी घायल युवक बाराती बताए जाते हैं।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के टिकोडीह गांव से इसी गांव निवासी साहब उद्दीन उर्फ कल्लू के बड़े बेटे वसीम की शादी शुक्रवार की अहले सुबह होनी थी। जिसको लेकर टिकोडीह से रात में जमुई के नीमा जाने के लिए बारात निकली। बारात जाने के लिए निकले एक स्कार्पियो वाहन अचानक वंशाटांड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।

वाहन में सवार टिकोडीह गांव निवासी जमालुद्दीन शेख के 20 वर्षीय पुत्र समीर शेख एवं अली मोहम्मद के 22 वर्षीय पुत्र शहाबुद्दीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि वाहन में सवार सफदर का पुत्र मोजाईद,मुस्तकीम का पुत्र मोजाईद आलम,मोहम्मद अयूब का पुत्र साबिर,मोहम्मद जहांगीर का पुत्र वाहिद,उदिश साह का पुत्र जोहेब,मोहम्मद आफताब का पुत्र मोहम्मद अरबाज तथा अयूब का पुत्र समीर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने सरकारी एम्बुलेंस एवं अन्य वाहन से आनन फानन में सभी घायलों को कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया। घायलों के बेहतर ईलाज को लेकर घायल मरीजों को सदर अस्पताल नवादा से भी विम्स अस्पताल पावापुरी रेफर कर दिया गया है।

परिजन ने शुक्रवार को बताया कि घायलों में एक युवक मोजाईद आलम की स्थिति अभी भी चिंताजनक है।घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य कर रही एजेंसीने जानबूझकर घटनास्थल के आस-पास कुछ दूर पर सड़क निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया है। जिससे उक्त स्थल पर आए दिन दुर्घटना होती है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!