मधुबनी- 06 अगस्त। बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के द्वारा मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित मदरसा इस्लामिया राधौनगर भौआड़ा को मौलवी(इंटर) कापी मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है। तथा यहां कापी मूल्यांकन का कार्य जारी है। परंतु रविवार को जदयू नेता खालिद अनवर के नेतृत्व में कारवाने-इत्तेहाद व भाईचारा कार्यक्रम का आयोजन मदरसा इस्लामिया परिसर के एक भवन में किया गया। जिस कार्यक्रम में कापी मूल्यांकन कार्य में लगे दरभंगा,मधुबनी व अन्य जिलों के विभिन्न मदरसों के सभी शिक्षक सभा में उपस्थित देखे गये।
जबकि शिक्षा विभाग का नियम होता है कि किसी भी शिक्षा बोर्ड का कापी मूल्यांकन केन्द्र बनाया जाता है, तो वहां किसी भी सभा की अनुमति नहीं होती है। यहां तक कि केन्द्र के आसपास धारा 144 लागू भी किया जाता है।
ताकि, कापी मूल्यांकन से संबंधित किसी भी प्रकार की गोपनीयता भंग नही हो। परंतु महागठबंधन की सरकार में विभागीय नियमों का उल्लंघन कर कापी मूल्यांकन केन्द्र परिसर में सभा का आयोजन किया गया।
साथ ही उक्त सभा में अल्पसंख्यकों की भीड़ देखाने के लिए कापी मूल्यांकन कार्य में लगे सभी शिक्षकों को सभा में बैठने की अनुमति दी गयी। जो मधुबनी जिले में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
इधर जेपी सेनानी हनुमान प्रसाद राउत ने कहना है कि किसी भी परिस्थिति में कापी मूल्यांकन केन्द्र परिसर में किसी भी राजनीति पार्टी या अन्य किसी प्रकार के सभा की अनुमति नही होती है। उन्होंने कहा कि हैरतअंगेज की बात यह है कि कापी मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षक कापी मूल्यांकन का काम छोड़कर कैसे सभा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन को शिक्षाकर्मियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।