[the_ad id='16714']

BIHAR:- पारामेडिकल एवं फार्मेसी कोर्स में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण

समस्तीपुर-28 अप्रैल। समस्तीपुर स्थित ड्डष्णा इंस्टीच्यूट आॅफ नर्सिंग एण्ड पारा-मेडिकल साइंसेज जो एस. के. मंडल फाउडेंशन अंतर्गत संचालित है, स्वास्थ्य विभाग ;बिहार सरकारद्ध एवं फार्मेसी काउंसिल आॅफ इंडिया, नई दिल्ली के द्वारा मान्यता प्राप्त है तथा बिहार परिचारिका निबंधन परिषद्, पटना एवं आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के द्वारा संबंधन प्राप्त है को संस्थान में निम्नलिखित कोर्स संचालित करने की अनुमति मिली हुई है:- सर्टिफिकेट इन मेडिकल ड्रेसर, डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलाॅजी, डिप्लोमा इन आॅपरेशन थिएटर असिस्टेंट, डी. फार्म
संस्थान में सभी व्यवसायिक पाठ्यक्रम है। इस पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त छात्रोंको सरकारी या गैर सरकारी नौकरी मिलना सुनिश्चित हो जाता है।

‘संस्थान के अध्यक्ष एस० के० मंडल ने बताया कि संस्थान में संचालित सभी पाठ्यक्रम व्यवसायिक पाठ्यक्रम है, इसमें से छात्र-छात्राएं अपने रूचि के अनुसार किसी भी कोर्स में नामांकन लेकर अपना भविष्य उज्जवल बना सकते है। संस्थान में पारामेडिकल एवं नर्सिंग कोर्सेज एवं फार्मेसी कोर्सों का संचालन होता है। विस्तृत जानकारी के लिए संस्थान में सम्पर्क कर सकते है या मो० नं०- 9631299790, 9304762396 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!