
युपी में मौलाना का शागिर्द निकला हत्यारा, मस्जिद में मौलाना के पत्नी और दो बच्चियों का बेहरमी से कत्ल
बागपत- 12 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के गांगनोली गांव में ट्रिपल मर्डर की वारदात का खुलासा पुलिस ने छह घंटे में कर दिया। हत्या में दो नाबालिक छात्रों को गिरफ्तार किया गया है, जो मौलाना के पास ही तालीम हासिल कर रहे थे। नाबालिकों ने हथोड़े और छुरी से मौलाना की पत्नी और दो बच्चियों की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कारवाई शुरू कर दी है ।
बागपत के गांगनोली गांव में शनिवार को मस्जिद के ऊपरी हिस्से में बने कमरे में एक महिला और दो बच्चों का शव मिली थी। यह तीनों शव मस्जिद के मौलाना इब्राहिम का परिवार था, जो मस्जिद में नवाज करता और मदरसा भी चला रहा था। मौलाना किसी काम से बाहर गया थे, जिसके बाद उसके परिवार की हत्या कर दी गयी। बागपत एसपी ने घटना का छह घंटे में खुलासा कर दिया है।
एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने बताया कि घटना के सफल अनावरण के लिए सात टीमों का गठन किया गया, जिनके द्वारा मात्र छह घंटे के भीतर घटना का अनावरण करते हुए दो बालअपचारियों को हिरासत में लिया गया। उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल के रूप में एक हथौड़ा व एक छुरी बरामद हुई है। थाना दोघट पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
मौलाना के अत्याचार का लिया बदला—
मौलाना जिस मस्जिद में मुश्लिम युवकों को तालीम दे रहा था उसी मस्जिद में पढ़ने वाले दो नाबालिक ख़तरनाक इरादे लेकर बैठे थे। पुलिस पूछताछ में नाबालिकों ने बताया कि मौलाना उनके साथ अत्याचार करता था। मारता पीटता था काम कराता था। जिनका बदला लेने की फिराक में दोनों छात्र लगे थे।
बागपत में इस तरह की यह दूसरी घटना—
बागपत में इससे पहले भी अगस्त माह में तालीम ले रही एक छात्रा ने मोलाना के बेटे को मार डाला था। छपरौली के टांडा गांव में दारूल उलूम मुजफ्फरिया लिल बनात मदरसे में पिटाई से क्षुब्ध किशोरी ने मौलवी शहजाद के गोद लिए बेटे दलहा (11 माह) को कपड़े में लपेटकर बेड में रजाई समेत अन्य कपड़ों के नीचे दबा दिया था। दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने मोलाना मुफ़्ती की छात्रा आरोपी किशोरी को गिरफ्तार किया था।
कैसी तालीम दे रहे मौलाना—
सवाल उठता है कि मस्जिद और मदरसों के अंदर ऐसे कौन सी तालीम दी जा रही है जिससे नाबालिक इतने आक्रोशित हो रहे है जो अपने ही शिक्षक पर हमला कर रहे हैं। बागपत जिले में हुई इस तरह की दो घटनाएं, मौलवी के अत्याचार और तालीम ले रहे छात्र के बीच के रिश्तों पर सवाल खड़े रही है?