
भारत
देश के इतिहास में पहली बार चीफ जस्टिस पर हमले की कोशिश, आरोपित वकील हिरासत में, आरोपित जोर से बोला “सनातन धर्म का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान”
नई दिल्ली- 06 अक्टूबर। देश के इतिहास में पहली बार आज एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में चीफ जस्टिस बीआर गवई पर कुछ फेंकने की कोशिश की गई। चीफ जस्टिस के कोर्ट रूम में कुछ फेंकने वाला व्यक्ति वकील है। उसका नाम राकेश किशोर है और उसकी उम्र 71 साल है। वह चीफ जस्टिस गवई के उस बयान से आहत था, जिसमें उन्होंने ने भगवान विष्णु को लेकर टिप्पणी की थी।
जब उसने चीफ जस्टिस की तरफ कुछ फेंकने की कोशिश की, तो कोर्ट रूम में मौजूद दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने उसे पकड़ लिया। पुलिस जब उसे कोर्ट रूम से ले जा रही थी, तो उसने जोर से बोला “सनातन धर्म का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान।”
इस बीच, पूरे घटनाक्रम के दौरान जस्टिस गवई शांत बने रहे और कोर्ट में सुनवाई यथावत जारी रही. उन्होंने कहा कि इन चीजों से “मुझे फर्क नहीं पड़ता।”