
निफ्ट का फाइनल रिजल्ट जारी, RFS के छात्रों ने मारी बाजी
पटना- 18 मई। बुधवार को निफ्ट का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है जिसमे आरएफएस के छात्रों ने अपना सफ़लता का परचम लहराया, सफल छात्रों में स्वर्णीका 247 अनुष्का 47 रैंक, विजया 263 रैंक पीहू, पल्लवी,रूपाली, सौमिया, कृति, सौम्या, शिवानी विजया, सौम्या राज आदि ने अच्छे रैंक से पास की करीब 150 छात्रों ने लिखित परीक्षा पास कर कृतिमान बनाएं रखा,अब छात्र नामांकन लेंगे। आरएफएस हीं एक ऐसा डिजाइन व आर्किटेक्चर सेंटर है जहां निफ्ट,एनआईडी व बीआर्क की संपूर्ण व्यवस्था के साथ 100% रिजल्ट दी जाती है, जो बोरिंग रोड़ के सुमति प्लेस में स्थित है। यहां जेनरल,अचीवर एवं विनर ग्रुप बनाकर टॉप करवाया जाता है। यहां एडमिशन का मतलब रिजल्ट होता है। क्योंकि यहां जीतने भी फैकल्टी पढ़ाते हैं। सभी अपने अपने फील्ड के टॉपर रहे हैं, और 20 शिक्षकों की टीम द्वारा आरएफएस में शिक्षा दी जाती है, यह डेडीकेशन के साथ एजुकेशन देने वाले आरएफएस के चेयरमैन व विश्व विख्यात प्रोफेसर राज चित्रकार डिजाइन जगत के निफ्ट, एनआईडी में परचम रहराने वाले बिहार के एक मात्र सक्स हैं जो हजारों छात्रों को मुकाम तक पहुंचाएं। जब आरएफएस की स्थापना हुई उस समय बिहार में कला,डिज़ाइन क्षेत्र के लिए का एक भी संस्था नही था। प्रोफ़ेसर राज ने बिहार से जुड़े रहने की वजह से पटना में आरएफएस निफ्ट एनआईडी की स्थापना की। तथा बिहार प्रदेश का नाम रौशन किया, जो अभि तक टॉप पोजीशन बनाए हुए हैं।
राज सर ही एक मात्र ऐसे डिज़ाइन गुरू हैं ना जाने कितने टॉपर्स व हजारों परिणाम देकर जो आज़ लाखों कमाई के साथ देश विदेश में नाम कमा रहें हैं और बिहार प्रदेश का नाम रौशन रहें हैं, विगत 23 वर्षों में 8000 से ज्यादा रिजल्ट देकर बिहार प्रदेश का नाम रौशन किया। जो अपने आप में एक अलग श्रेष्ठा का भाव प्रदान करता है। 9835000222 पर कॉल कर निफ्ट एडमिशन कि जानकारी प्राप्त करें।



