सीमावर्ती क्षेत्र में तिक्रमण व जाली नोटों पर अंकुश लगाऐंगे भारत-नेपाल के अधिकारी

मधुबनी-05 अगस्त। भारत-नेपाल जिला स्तरीय सीमा समन्वय समिति की बैठक मिथिला चित्रकला संस्थान सौराठ मधुबनी में आयोजित की गई। आगत अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और बैठक से पूर्व दोनों की देशों के राष्ट्रगान भी बजाए गए। बैठक के दौरान भारत एवं नेपाल दोनों ही पक्षों के बीच अत्यंत सौहार्दपूर्ण एवं मैत्रीपूर्ण वातावरण में कई द्विपक्षीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई। भारत की ओर से शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की तस्करी सहित अपराध नियंत्रण और मानव तस्करी की रोकथाम के परिप्रेक्ष्य में बेहतर समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया गया। जिला स्तरीय भारतीय दल का नेतृत्व कर रहे जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में आपसी समन्वय के साथ नो मैंस लैंड एरिया के दोनों तरफ अतिक्रमण मुक्ति की आवश्यकता पर बल देते हुए दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल नैसर्गिक सहयोगी रहे हैं। तथा प्रगाढ़ संबंधों की यह परंपरा आपसी समझ बूझ से आगे चलती रहेगी। बैठक के दौरान मधुबनी के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने अपराध नियंत्रण के मद्देनजर नेपाल के मोबाइल नेटवर्क का भारतीय सीमा में दूर तक मिल रहे नेटवर्क सिग्नल को लेकर कहा कि नेपाली मोबाइल सिग्नल को नेपाली सीमा में ही नियंत्रित करने से सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण में सुविधा होगी। नेपाल से आए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे धनुषा जिला के चीफ डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर काशी राज दहल ने मधुबनी जिले में मिल रहे प्रेम भाव को साझा संस्कृति की मधुरता को बढ़ाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तीन महीने में होने वाली इस बैठक से आपसी समझ एवं समन्वय को और मजबूती मिलती है। उन्होंने भारत में मिल रहे स्वागत के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि दोनों पक्षों की आपसी सहमति और सूचनाओं के आदान-प्रदान से हम ऊर्जापूर्ण तरीके से संबंध निभाते आ रहे हैं। उन्होंने अगली बैठक के जनकपुरधाम नेपाल में आयोजित होने की बात कही। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला स्तरीय भारतीय दल में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार,डीडीसी विशाल राज,अपर समाहर्ता नरेश झा,सहायक समाहर्ता पार्थ गुप्ता,18वीं बटालियन एसएसबी एवं 48वीं बटालियन एसएसबी के कमांडेंट,भारतीय काउंसिल,बीरगंज से तरुण कुमार, गोपनीय शाखा मधुबनी के विशेष कार्य पदाधिकारी अमेत विक्रम बैनामी, जयनगर के अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार,बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती मनीषा,फुलपरास के अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार,जयनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार, फुलपरास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दुर्गा शक्ति,बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। वहीं नेपाल के दल में सीडीओ धनुषा के नेतृत्व में सीडीओ महोत्तरी,दीपक कुमार पहाड़ी, सीडीओ सप्तरी,भूपेंद्र थापा,सीडीओ सिरहा,राजेंद्रदेव पांडेय,असिस्टेंट सीडीओ,धनुषा,अनुज भंडारी,असिस्टेंट सीडीओ,उपेंद्र न्यूपाने,असिस्टेंट सीडीओ,आनंद पौडेल,एसपी धनुषा, विश्वराज खड़का,एसपी सप्तरी, नरेंद्र कुमार कर्की,डिप्टी एसपी महोत्तती,दिलीप गिरी,सुप्रीटेंडेंट ऑफ आर्म्ड पुलिस फोर्स,धनुषा,दिनेश मल्ल,सुप्रीटेंडेंट ऑफ आर्म्ड पुलिस फोर्स,महोत्तरी, लेखनाथ खनल,सुप्रीटेंडेंट ऑफ आर्म्ड पुलिस फोर्स,सप्तरी,तीर्थ राज पौडेल,सुप्रीटेंडेंट ऑफ आर्म्ड पुलिस फोर्स,सिरहा,प्रमोद कुमार भारती, डिप्टी सुप्रीटेंडेंट ऑफ आर्म्ड पुलिस फोर्स,धनुषा,बासुदेव माहत सहित अन्य अधिकारी मौजुद थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!