मधुबनी- 13 सितंबर।जयनगर अनुमंडल अस्पताल में बुधवार को ईलाज के दौरान एक 36 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। मृतक की पहचान सितामढ़ी जिले के डूमरा थाना क्षेत्र निवासी विजय कुमार दास पिता नागेन्द्र दास के रूप में किया गया है। घटना की सूचना पर स्वजन अस्पताल पहुंच कर मृतक के शव को अपने साथ पैतृक गांव ले गया। ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि मृतक अपनी पत्नी के साथ बुधवार की सुबह अस्पताल में भर्ती हुआ था। चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य जांच के बाद मृतक को अधिक बिमार देख कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। रेफर होने पर मृतक के स्वजन के आने में काफी विलंब हो रहा था। मृतक शौच के लिए शौचालय जाने के दौरान शौचालय के अंदर गिरने से उसकी मौत हो गई। चिकित्सक ने बताया कि मृतक तेज बुखार से ग्रसित था और पांच दिनों से बिमार था। मृतक 30 वर्षीय पत्नी विभा देवी एवं दो पुत्र 8 वर्षीय अंकित कुमार एवं 5 वर्षीय आर्यन कुमार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक अपने परिजनों के साथ सावन माह में कमला पुल पर फुटपाथ दुकान लगा कर सामान की बिक्री करता था। मृतक के पिता नागेन्द्र दास ने बताया कि मृतक की तबीयत पांच दिनों से खराब था। सीपीआईएम के अंचल सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने मरीज के मृत्यु को अस्पताल की लापरवाही व्यवस्था बताया है।