मधुबनी- 05 नवंबर। दरभंगा-जयनगर एनएच 527बीं में रविवार को रहिका थाना क्षेत्र में दो वाहनों की टक्कर में एक दर्जन यात्री जख्मी हो गए। इस सड़क दुर्घटना में एक युवती शिवानी कुमारी की मौत इलाज के दौरान हो गयी है। इस सड़क घटना में एक महिला लक्ष्मी देवी गंभीर रूप से जख्मी थी। उसे सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है। घटना में मामूली रूप से जख्मी यात्रियों को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया है। घटना के बारे में रहिका थाना पुलिस ने बताया है कि दोनों वाहन जयनगर की ओर जा रहा था। आटो पर यात्री जयनगर की ओर जा रहा था। पिछे से तेज रफ्तार वाहन ठोकर मार दिया। ठोकर लगने के बाद आटो सड़क किनारे पलट गया। सड़क दुर्घटना की आवाज सुनकर स्थानीय पोखरौनी गांव के लोगों ने जख्मी यात्रियों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया। पीएचसी के चिकित्सकों ने जख्मी यात्रियों के बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया सभी जख्मी यात्री जयनगर के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है।
