मधुबनी- 12 सितंबर। लक्ष्य तक न्यूज की खबर का हरलाखी क्षेत्र में असर हुआ है। दरअसल उत्पाद विभाग की टीम पर सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों ने पैर तोड़ने और मारपीट करने का आरोप लगाकर उत्पाद विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया था। यह घटना पिपरौन जटही मुख्य मार्ग स्थित नहर पुल के समीप की है। विदित हो कि लक्ष्य तक न्यूज में हरलाखी थाना क्षेत्र से 11 सितंबर को (युवक ने उत्पाद विभाग पर लगया पैर तोड़ने का आरोप) शीर्षक से खबर प्रकाषित हुई। खबर को गंभीरता से लेते हुए उत्पाद विभाग मधुबनी के अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि जांच टीम गठित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच टीम में बेनीपट्टी के निरीक्षक उत्पाद धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है। इस संबंध में मधुबनी उत्पाद विभाग के अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने दुरभाष पर बताया कि उक्त मामले पर जांच प्रतिवेदन के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।