प्रयागराज- 10 नवम्बर। भारतीय रेल के वाणिज्य विभाग द्वारा संचालित होने वाले गैर राजस्व आय वाले ठेकों का आवंटन सफलता पूर्वक किया जा रहा है। जल्द ही खान पान यूनिटों का भी आवंटन इसी माध्यम से किया जाएगा, जिसके लिए कार्य योजना बनाई जा रही है।
उक्त जानकारी मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने देते हुए बताया है कि भारत के राष्ट्रपति की ओर से प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे ने अवगत कराया है कि ई-नीलामी में भाग लेने के इच्छुक फर्मों को ई-ऑक्शन मॉड्यूल पर अपने को रजिस्टर कराना होता है। जिससे भारतीय रेल के किसी भी क्षेत्रीय रेल एवं किसी भी मंडल द्वारा आगामी ठेका आवंटन हेतु ई-नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकें। जिसके लिए सभी फर्मों को दिशा निर्देशों का अनुपालन करने की आवश्यकता होगी।
उन्होंने बताया कि नए यूजर्स को सर्वप्रथम आईआरईपीएस.जीओवी.इन पर अपने फर्म को रजिस्टर कराना होगा। जिसके लिए यूजर का डिजिटल सिगनेचर होना अनिवार्य है। सभी फर्म जो कि आईआरईपीएस मॉड्यूल पर पहले से रजिस्टर हैं उन्हें अपने आईआरईपीएस यूजर अकाउंट पर माई प्रोफाइल के आप्शन में जाकर आईआरईपीएस मॉड्यूल को एक्टिव करना होगा।
एसबीआई की किसी भी शाखा में फर्म का करेंट एकाउंट खुलवाना होगा एवं इस अकाउंट को आईआरईपीएस मॉड्यूल पर लिंक करना होग। रेलवे के कांट्रैक्ट्स के ऑक्शन में भाग लेने के लिए वन टाइम नॉन-रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन फीस 10,000 जीएसटी आईआरईपीएस पोर्टल पर जमा करना होगा। सभी प्रतिभागी को सी ऑक्शन भाग लेने से पहले अपने खाते में लाइन मार्किंग ऑफ फंड रखना होगा। सभी यूजर को पिछले 03 वित्त वर्षों की टर्नओवर डिटेल्स दर्ज करनी होगी।
उक्त प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की सहायता हेतु निम्न वाणिज्य निरीक्षकों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यालय में श्रीकृष्ण शुक्ल 8400102165, झांसी मंडल विजय भारद्वाज 9794825100, आगरा मंडल धर्मेंन्द्र पाण्डेय 9760536954 एवं प्रयागराज मंडल पंकज रजक 7525001455 हैं।
