मधुबनी-06 अगस्त। सकरी एवं जयनगर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी ने आधारशिला रखी। जयनगर,मधुबनी एवं सकरी सहित भारतीय रेल के कुल-508 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित करते हुए पीएम ने कहा कि पहले लोग विदेशों में ही अच्छे स्टेशन देखते थे, परंतू अब अपने देश में भी विश्वस्तरीय अच्छे रेलवे स्टेशन देखने को मिल रहे है। रेलवे के क्षेत्र में बहुत विकास हुआ है। मधुबनी स्टेशन पर उपस्थित सांसद डॉ अशोक यादव ने कहा की प्रधानमंत्री सभी क्षेत्र में विकास कर रहे है। आज भारत का मान विदेशों में भी बढ़ा हैं। रेलवे स्टेशनों पर पहले क्या सुविधा थी और आज क्या है साफ दिखाई पर रहा है। रेल ओवर ब्रिज, रेल विद्युतीकरण, लिफ्ट की सुविधा सब मोदी जी की देन है। कार्यक्रम में बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल, भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा,विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष भोगेंद्र ठाकुर,संजय पांडेय,देवेंद्र प्रसाद यादव,डॉ किरण कुमारी झा,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रफुल्ल कुमार ठाकुर,वरिष्ठ नेता हितेन्द्र नारायण ठाकुर उर्फ नूनू ठाकुर, राधा देवी,संजीव सिंह बादल, किशोर कुमार मुन्ना, पदमश्री दुलारी देवी,विभा दास, संजीव सिंह, रणधीर ठाकुर आदि थे। इससे पूर्व स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाह-वाही लूटी। स्वागत गान के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य विद्युत अभियंता (सामान्य),पूर्व मध्य रेल हाजीपुर रवीश कुमार मण्डल कार्मिक अधिकारी दिलीप पासवान,अब्दुस समद सहित जीआरपी और आरपीएफ के जवान उपस्थित थे। मालुम हो कि मधुबनी स्टेशन पर 20 करोड़ रुपए,जयनगर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य पर खर्च 17.5 करोड़ रुपए होगें। जबकि सकरी स्टेशन के पुनर्विकास पर 18.9 करोड़ रुपए खर्च किए जाऐंगे।