बिहार में बाढ़ से सुरक्षा की योजनाओं में पहली बार हो रहा नई टेक्नोलॉजी उपयोगः संजय झा

मधुबनी-06 अगस्त। जल संसाधन विभाग एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने मधुबनी जिले में रविवार को आयोजित कई विभागीय कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने जिले के अंधराठाड़ी प्रखंड अंतर्गत ननौर ग्राम में प्रमाणपुर वितरणी और रेवाड़ी ग्राम में कनकपुर वितरणी से निस्सृत रेवाड़ी लघु नहर से क्षेत्र में हो रही सिंचाई का निरीक्षण किया। तथा इस संबंध में क्षेत्र के किसान भाइयों का उत्साहजनक फीडबैक भी प्राप्त किया। अल्पवृष्टि से उत्पन्न स्थिति के बीच नहर से सिंचाई का पानी मिलने से क्षेत्र के किसानों में खुशी देखी गई। इसके पूर्व उन्होंने जिले के झंझारपुर प्रखंड अंतर्गत सुगरवे वीयर स्थल पर आयोजित विभागीय कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यान्वित कई योजनाओं का लोकार्पण भी किया। इनमें एनएच-57 से अररिया-ननियौति सड़क तक तटबंध का पुनर्स्थापन, विस्तारीकरण एवं दोनों तटबंधों पर पक्की सड़क का निर्माण,पश्चिमी कोसी मुख्य नहर के वि.दू. 82.50 पर निर्मित एक पथीय पुल और उग्रनाथ शाखा नहर के वि.दू. 109.22 पर निर्मित एकपथीय पुल का निर्माण कार्य शामिल है। उन्होंने मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड में एसएच-57 के किनारे अवस्थित मिथिला हाट में मिथिला हाट भनसा घर का उद्घाटन किया। तथा मिथिला की पारंपरिक कला-संस्कृति एवं खानपान का अवलोकन भी किया। मंत्री ने झंझारपुर प्रखंड के जहूरपुर में आयोजित विभागीय कार्यक्रम में मधुबनी जिले के विभिन्न प्रखंडों में बाढ़ एवं कटाव से सुरक्षा के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा कराये गये कार्यों का लोकार्पण किया। तथा क्षेत्रवासियों के साथ संवाद भी किया। उन्होंने मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड अंतर्गत महिनाथपुर पंचायत में आयोजित समारोह में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन एवं कूड़ादान वितरण का शुभारंभ भी किया और क्षेत्रवासियों के साथ संवाद कर सरकार की चल रही योजनाओं का फीड बैक भी लिया। झंझारपुर प्रखंड के जहूरपुर में आयोजित विभागीय कार्यक्रम में मधुबनी जिले के विभिन्न प्रखंडों में बाढ़ एवं कटाव से सुरक्षा के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा कराये गये कार्यों का लोकार्पण किया और क्षेत्रवासियों के साथ संवाद भी किया। उन्होंने कहा की बिहार में बाढ़ से सुरक्षा की योजनाओं में कई नई टेक्नोलॉजी का पहली बार उपयोग हो रहा है। ऐसी ही एक नई टेक्नोलॉजी का उपयोग जहूरपुर (झंझारपुर) में कराये गये कटाव निरोधक कार्य में भी हुआ है।माननीय मंत्री ने आज नगर परिषद् झंझारपुर के प्रशासनिक भवन में नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन भी किया। तथा सम्मानित वार्ड पार्षदगण एवं अन्य अतिथियों के साथ संवाद भी किया। मौके अवसर पर नगर परिषद् झंझारपुर की मुख्य पार्षद श्रीमती बबीता शर्मा,उप मुख्य पार्षद श्रीमती सबिया परवीन और कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन सहित अनेक गणमान्य मौजूद थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!